फ़ोन में बिना नम्बर Save किए, कैसे करें Whatsapp मैसेज

 


फ़ोन में बिना नम्बर Save किए, कैसे करें  Whatsapp मैसेज !

भाई आजकल बिना Smartphone के कोई भी नहीं है जेब में पैसा हो या नहीं स्मार्टफोन तो जरूर होगा क्योंकि आजकल पैसा तो स्मार्टफोन में भी होता है। Smartphone के बिना सबकी लाइफ अधूरी ही मानी जाती है क्योंकि बहुत से काम स्मार्टफोन से ही हो जाते हैं।  पैसा Transfer करना हो, फोटो शेयर करना हो, Shopping करना हो या किसी को Message करना हो , सारे काम एक Smartphone से हो जाते हैं।  और इसी Smartphone में एक App ऐसी है जिसकी मदद से सभी लोगों की जिंदगी ने काफी रफ़्तार पकड़ ली है और ये App है Whatsapp ! क्या App है Whatsapp भी।  जब चाहे, जिसे चाहे, जहाँ चाहे, जो चाहे भेज दो, चाहे फोटो या कोई दूसरी जानकारी।  हमारी जिंदगी में Whatsapp काफी Important और जरूरी चीज़ हो गया है। लेकिन एक दिक्कत ये है कि चाहे  Message एक ही बार करना हो और किसी अनजान आदमी को करना हो तो पहले उसका Phone Number अपने फ़ोन में Save करना पड़ेगा, इस तरह से आपका Smartphone  अनजान नम्बरों से भर जाता है और इससे खासी दिक्कतें भी बाद में सामने आती हैं।  आज के इस Post में आपकी इस दिक्कत का समाधान आपको हम बताने जा रहे हैं जिससे आपको किसी अनजान आदमी का फ़ोन नंबर अपने Phone में Save करने की कोई  जरुरत नहीं पड़ेगी। Phone चाहे Android हो या iPhone दोनों से ही बिना Number Save किये  Message करिये और काम हो जाने के बाद Delete कर दीजिये। ये तरीका से दोनों OS पर करेगा।  ये रहा Formula :


सबसे पहले Smartphone का  Internet Browser या गूगल सर्च ओपन करें।  और यहाँ Type करें 
http://wa.me/Mobile Number . Mobile Number पर आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। Example के लिए : 
http://wa.me/98XXXXX5 . यहाँ आपको सिर्फ डालना है, कोई 0 नहीं लगाना है और न ही कोई दूसरा Code लगाना है। बस अब Enter कर दें।  Enter करते ही आपके मोबाइल फ़ोन  स्क्रीन पर चैट स्क्रीन खुल जाएगी और आप उस व्यक्ति को Message कर सकते हैं। 



                                                                     



अगर आप Whatsapp अपने 2 Accounts से चलाते हैं तो एक Popup आ जायेगा और आप कोई एक Account चुन सकते हैं। अब आप Chatting  या Message कर  सकते हैं। 



 "किसी भी परिस्थिति में जीतना निश्चित है, यदि ये 3 बातें जीवन में उतार लें "    


 दूसरे लोगों की Help करने से पहले इस चीज़ का रखें ख्याल वरना सब कुछ दांव पर लगना तय है    


सुखमय वैवाहिक जीवन : क्या कहती है चाणक्य नीति  


  इन चार स्थितियों में मौके से भाग जाना ही समझदारी है -चाणक्य नीति   


अकेले हो गए हैं बोर, तो Group में करें Exercise.. मिलेंगे 6 फायदे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ